मुख्यपृष्ठसमाचारसत्ताधारियों ने खाया आदिवासी बच्चों का आहार

सत्ताधारियों ने खाया आदिवासी बच्चों का आहार

-रोहित पवार ने किया घोटाले का खुलासा 

सामना संवाददाता / मुंबई 

महाराष्ट्र में राकांपा नेता (शरदचंद्र पवार) और विधायक रोहित पवार ने सत्ताधारी महागठबंधन पर ‘दूध घोटाला’ का गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों के आश्रम स्कूल में दूध के नाम पर करोड़ो रुपए का घोटाला किया गया है। उन्होंने प्रेस कॉन्प्रâेंस कर आंकड़ों के साथ इस घोटाले के सबूत भी दिया। उन्होंने बताया कि राज्य के आदिवासी स्कूलों में ८० करोड़ का घोटाला और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोषाहार में २५० करोड़ का घोटाला किया गया है।
प्रेस कॉन्प्रâेंस में रोहित पवार ने कहा कि मुझे एक अज्ञात व्यक्ति ने ११ फाइलें भेजी हैं। मैं उनमें से दो फाइलें लाया हूं, जिसमें महत्वपूर्ण विभागों में भ्रष्टाचार की जानकारी है। रोहित पवार ने आरोप लगाया कि जिन कंपनियों को ठेका मिला, वे सरकार में बैठे लोगों से संबंधित हैं। स्कूल पोषण का ठेका क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीवीजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। रोहित पवार ने इस घोटाले के लिए सीधे तौर पर किसी नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ये सभी कंपनियां और संगठन सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल, हसन मुश्रीफ, प्रसाद लाड जैसे नेताओं से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम विकास के लिए सत्ता में आए हैं। लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि यह किसानों का विकास है या आपका।

अन्य समाचार