सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। महाराष्ट्र में आखिरी चरण का मतदान २० तारीख यानी अगले सोमवार, जबकि देश में आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा। इस चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जमकर देखने को मिल रही है। बारामती चुनाव चर्चा में रहा और महाविकास आघाड़ी ने आरोप लगाया कि जिस दिन मतदान हुआ, उस दिन पैसे बांटे गए। इसी के साथ ही नीलेश लंके ने भी आरोप लगाया कि नगर में चुनाव के समय पैसे बांटे गए। इन सबके बीच अब रोहित पवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सत्ताधारियों ने दो हजार करोड़ रुपए बांटे हैं।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने पत्रकार परिषद में कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा समेत सत्ताधारी दल असीमित मात्रा में पैसा बांट रहे हैं। अब तक राज्य सरकार नेताओं, गुंडों और वोटों को खरीदने के लिए दो हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस सरकार ने पिछले ढाई साल में २५ हजार करोड़ के घोटाले किए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सत्ता में आने के बाद हम इन सभी मामलों की जांच कराएंगे। रोहित पवार ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्ताधारियों ने पैसे बांटने के लिए टैंकरों, एंबुलेंस, जेड सुरक्षा की कारों और हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है। चुनाव से पहले अकेले बारामती में १५० करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। उन्होंने कहा कि किसान और मराठी लोग चुनाव में सत्ताधारियों को सबक सिखाने जा रहे हैं।