मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
तिरूपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और चर्बी मिलने की रिपोर्ट आने के बाद अयोध्या स्थिति श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में विराजमान भगवान राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा है कि जो भी दोषी हो उसे दंडित किया जाय। करोड़ों लोगों की आस्था यहां से जुड़ी है। भक्तगण इस सूचना से बहुत दुःखी हैं। उनको इस प्रकार का प्रसाद दिया गया। यह कब से शुरू हुआ इसकी जांच करके जो इसके जिम्मेदार हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।
जबकि विश्व हिंदू परिषद के नेता और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से जब दोपहर का सामना ने जानना चाहा कि तिरूपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और चर्बी के मिलावट की पुष्टि हुई है आपकी क्या पहली टिप्पणी है? उन्होंने कहा कि कुछ नहीं, मेरी कोई टिप्पणी नहीं है। इसका उत्तर उन्हीं लोगों को देना होगा। वहां के जो एक्जक्यूटिव अफसर हैं।कोई सरकार थोड़े करती है यह काम, सरकार ने जो अफसर बैठा रखे थे वह उत्तर दें। हम मंदिर पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।कानून अपना काम करेगा।
वृंदावन के प्रमुख संत बद्रीश जी महाराज ने कहा कि इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिये।हमारे सनातन धर्म और पूजा पद्धति के, शास्त्रीय मर्यादाओं के विपरीत है। सनातन आस्थाओं से धोखा है, भावनाओं से खिलवाड़ है। यह किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिये था।