कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का प्रमोशन चल रहा है। इस फिल्म में कपिल शर्मा डिलिवरी ब्वॉय बने हैं। कपिल शर्मा जितना मुश्किल किरदार रील लाइफ में प्ले करते देखे जाएंगे, उतनी ही मुश्किल कभी उनकी असल जिंदगी भी रही है। कपिल शर्मा ने बताया कि इस रोल को प्ले करते हुए उन्हें डिलिवरी ब्वॉय के जॉब की अहमियत समझ आई। इसी के साथ उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की भी बात की। कपिल ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्होंने सुसाइड करने के बारे में सोच लिया था। कपिल ने बताया कि उन्होंने लाइमलइट की डार्कसाइड को फेस किया है। एक वक्त ऐसा था, जब वे अकेला फील करते थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त आप नॉर्मल लाइफ नहीं जी पाते, बीच पर बैठकर समुद्र नहीं देख पाते। आप दो कमरे वाले मकान में रहते हैं और जब सूर्यास्त के बाद अंधेरा हो जाता है, मैं बता नहीं सकता कि वह फीलिंग कितनी खराब होती है। उन्हें खुदकुशी करने जैसे विचार आने लगे थे। कपिल शर्मा ने कहा कि वह एक ऐसी जगह से आते हैं, जहां मेंटल हेल्थ के बारे में लोग ज्यादा सजग नहीं है। इस बारे में ज्यादा बात नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक आर्टिस्ट सेंसिटिव है, तो इसका यह मतलब नहीं कि वह समझदार नहीं है।