सामना संवाददाता / ठाणे
मतदान के दिन छुट्टी होने के कारण कुछ गैरजिम्मेदार मतदाता छुट्टी के मौके पर गांव या घूमने चले जाते हैं, लेकिन ठाणे के एक चर्च के लगभग पांच हजार सदस्यों ने मतदान के लिए १०० प्रतिशत मतदान करने की कसम खाई है। साथ ही चर्च के सदस्यों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में चर्च के सदस्य शहर में मतदान बढ़ाने के लिए जनजागृति भी करेंगे।
ठाणे के पोखरण रोड नंबर दो स्थित अवर लेडी ऑफ मर्सी चर्च के सदस्यों ने वोटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चर्च के फादर जॉन अल्मेडा के मार्गदर्शन में करीब पांच हजार सदस्यों ने चुनाव में मतदान करने की शपथ ली है। बॉम्बे वैâथोलिक सभा की कार्यकारी समिति के सदस्य कसबर ऑगस्टीन ने बताया कि आने वाले दिनों में हम ठाणे जिला प्रशासन के माध्यम से मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित करेंगे। बता दें कि ठाणे, भिवंडी, कल्याण लोकसभा क्षेत्रों के लिए १८ विधानसभाओं के लिए ६३ लाख ९२ हजार ५२० मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। ठाणे जिला प्रशासन ने सभी मतदाता सूचियों को सटीक बनाने के लिए अभियान चलाया। घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण में मृत मतदाताओं की संख्या के बराबर स्थायी रूप से प्रवासी मतदाताओं की संख्या सामने आई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान भी दोहरे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उसमें ४७ हजार ७०९ मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए हैं। इनमें से १८ हजार ८१३ मतदाताओं की मृत्यु हो गई। उनके नाम भी हटा दिए गए हैं क्योंकि यह देखा गया है कि नाम संशोधित कर दिया गया है। इसी तरह मतदाता सूची में १ लाख ५० हजार ८१३ फोटो एक जैसे पाए गए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में गहन जांच के बाद ४८ हजार ३५४ मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं।