मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली के १०० स्कूलों को धमकी ... ज्वलंत मुद्दों पर ‘बम’! ...बेतुकी...

दिल्ली के १०० स्कूलों को धमकी … ज्वलंत मुद्दों पर ‘बम’! …बेतुकी ‘जिहादी धमकी’ कहीं चुनावों को भटकाने का प्रयास तो नहीं, चुनावी पंडितों ने जताई आशंका

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव अब पीक पर आ चुका है और रोजाना देश में सनसनीखेज खबरें आने लगी हैं। अचानक एयरपोर्ट्स, अस्पताल और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल का सैलाब आ गया है। हैरानी की बात है कि ये सब झूठे मेल हैं और कहीं किसी बम का पता नहीं है। ऐसे में ये कौन लोग हैं जो इस तरह से धमकीभरे मेल भेज रहे हैं? इस बारे में राजनीति व सामयिक घटनाओं के विश्लेषकों का मानना है कि देश में इस समय तमाम तरह के ज्वलंत मुद्दे छाए हैं। ऐसे में संभवत: उनसे ध्यान हटाने के लिए इस तरह के ‘बम’ की धमकियों भरे मेल भेजे जा रहे हैं।
कल दिल्ली में १०० से ज्यादा स्कूलों में धमकीभरे मेल भेज गए। ये सभी मेल एक ही जगह से भेजे गए थे। इनका संदेश भी एक जैसा था। ऐसे में चुनावी पंडितों को आशंका है कि ऐसी बेतुकी ‘जिहादी धमकी’ कहीं चुनावों को भटकाने का प्रयास तो नहीं। असल में यह समझने की बात है कि ऐसी धमकी भरे मेलों से किस राजनीतिक दल को फायदा हो सकता है। तो क्या ये किसी दल के आईटी सेल का बहुत ही सफाई से किया जा रहा ऑपरेशन है या वाकई विदेश में बैठे किसी जिहादी ग्रुप की साजिश? अब यह खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के ऊपर है कि वे कितनी जल्दी इस साजिश का पर्दाफाश करते हैं। देखने वाली बात यह है कि ये मेल रूस से भेजे बताए जा रहे हैं। मगर साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे मेल हिंदुस्थान से भी वीपीएन नंबर बदलकर भेजे जा सकते हैं। इससे वे विदेश की लोकेशन दिखाकर भ्रम पैदा कर सकते हैं।
बता दें कि कल बुधवार की सुबह दिल्ली-नोएडा के १०० से ज्यादा स्कूलों में बच्चों तथा टीचिंग और स्टाफ के पहुंचने से पहले किसी ने ईमेल भेजकर वैंâपस को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। इससे हर तरफ दहशत वाली स्थिति बन गई। मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी तो कुछ देर में पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और गहन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा गया है। इन धमकी भरे मेल में खौफनाक बातें लिखी हुई हैं। मेल भेजने वाले ने लिखा, ‘हमारे दिल में जिहाद की आग है। हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है, इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे शरीरों को तहस-नहस कर देंगे। हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा, अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। काफिरों इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं आसमान में उतरेगा, यह सब खत्म हो जाएगा। क्या तुमने सच में सोचा था कि तुम्हारे द्वारा किए गए सभी बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा?’ कुछ चुनावी पंडितों का मानना है कि ऐसे ‘जिहादी मेल’ से चुनाव पर असर पड़ सकता है। इससे वोटों का ध्रुवीकरण संभव है। अब अगर ऐसा होता है तो वोटों के ध्रुवीकरण से चुनाव प्रभावित हो सकता है।

बम का डर दिखाते ही आ गई धमकी!
दिल्ली में बम की धमकियों के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी पर सवाल खड़े कर ‘आप’ ने पूछा कि भाजपा नेता एक दिन पहले बम ब्लास्ट का डर क्यों दिखा रहे थे? इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट व पूर्व भाजपा विधायक तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए एक पोस्ट में लिखा कि लावारिस वस्तु न छुएं, बम हो सकता है, ऐसे विज्ञापन टीवी पर दोबारा सुनने के लिए कांग्रेस को वोट करें। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक दिन पहले भाजपा प्रवक्ता कहते हैं कि अब जगह-जगह बम को लेकर मैसेज आने लगेंगे और अगले ही दिन दिल्ली की तमाम जगहों पर ऐसे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा का समय है।

अन्य समाचार