मुख्यपृष्ठनए समाचारकारगिल से पाकिस्तान को धमकी! भविष्य में जरूरत पड़ने पर एलओसी पार...

कारगिल से पाकिस्तान को धमकी! भविष्य में जरूरत पड़ने पर एलओसी पार करेगा हिंदुस्थान …कारगिल विजय दिवस पर कारगिल में गरजे रक्षा मंत्री

–सुरेश एस डुग्गर–
जम्मू, २६ जुलाई। कारगिल युद्ध की २४वीं वर्षगांठ पर भारत ने पाकिस्तान को कारगिल की पहाड़ियों से धमकी दी है कि हिंदुस्थान जरूरत पड़ने पर भविष्य में एलओसी को पार करेगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम पहले भी एलओसी पार करने का दम रखते थे और अब भी और भविष्य में जरूरत पड़ने पर वे इस दम को दिखा देंगें।

कारगिल विजय दिवस पर द्रास के मुख्य कार्यक्रम में रक्षा मंत्री मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, उन्होंने वीर सपूतों को याद किया। साथ ही अपने संदेश से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि उस समय अगर हमने एलओसी को पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम एलओसी को पार नहीं कर सकते थे। हम एलओसी को पार कर सकते थे, हम एलओसी को पार कर सकते हैं, और जरुरत पड़ी तो भविष्य में एलओसी को पार करेंगे।

इस अवसर पर सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि सशस्त्र बलों के सामने खतरे और चुनौतियां भविष्य में और अधिक जटिल होने की संभावना है। ऐसे में भारत को उनका सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। वहीं, उन्होंने जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि देश १९९९ के कारगिल युद्ध में सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

२४ साल पहले ऊंची व दुर्गम चोटियों पर विपरीत हालात में लड़े गए कारगिल युद्ध की यादें बुधवार को कारगिल विजय दिवस पर ताजा हो गई। भारतीय सेना के जवानों की वीरता की प्रतीक कारगिल की चोटियों में द्रास में स्थित करगिल वार मेमोरियल में बुधवार सुबह भारतीय सेना के चीता हेलीकाप्टरों ने फूल बरसाकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते शहीद हुए सेना के अधिकारियों व जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर वर्ष १९९९ के उस मंजर को याद किया गया जब भारतीय सैनिकों ने बुलंद हौंसलों के साथ कारगिल की चोटियों पर बैठे दुश्मन पर करारा आघात कर उसे मार भगाया था। कारगिल युद्ध टाइगर हिल, टोलोलिंग, मुश्कोह वैली व लोमोचन टाप जैसी चोटियों को जीतने के लिए लड़ा गया था।

जानकारी के लिए २४ साल पहले लड़े गए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के ५२७ वीर जवान शहीद हुए थे। भारतीय सेना व वायुसेना ने मिलकर कड़े प्रहार करते हुए पाकिस्तानी सेना को खदेड़ दिया था। २४वें कारगिल विजय दिवस समारोह में कई शहीदों के परिवार भी पहुंचे हैं।

अन्य समाचार