मुख्यपृष्ठनए समाचारभारत लाया जा सकता है धमकीबाज बराड़! सलमान खान को भेजा था...

भारत लाया जा सकता है धमकीबाज बराड़! सलमान खान को भेजा था धमकीभरा ई-मेल, मुंबई पुलिस ने इंटरपोल की मदद से पता लगाया

सामना संवाददाता / मुंबई
सलमान खान को धमकीभरा ई-मेल किसी और ने नहीं बल्कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भेजा था। मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस धमकी मामले की जांच के लिए इंटरपोल की मदद ली। गोल्डी बराड़ वही कुख्यात अपराधी है, जिसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में सबसे पहले आया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस को गोल्डी के यूके में छिपे होने का शक है। मुंबई पुलिस ने ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए यूके सरकार को पत्र भी लिखा है। यदि पुष्टि होती है तो पुलिस धमकीबाज बराड़ को भारत लाने का प्रयास करेगी। बता दें कि १९ मार्च को सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल को एक धमकीभरा ई-मेल मिला था।
गौरतलब है कि सलमान खान को धमकीभरे ई-मेल में लिखा था, ‘तेरे बॉस सलमान से गोल्डी बराड़ को बात करना है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो सलमान ने देख ही लिया होगा। अगर नहीं देखा है तो उससे बोल देना कि इंटरव्यू जरूर देख ले। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस-टु-फेस बात करना है तो वो भी बता देना। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ दिन पहले जेल में बैठकर सलमान खान को धमकी दी थी। इस इंटरव्यू के अगले दिन सलमान खान के मैनेजर को धमकी भरे ई-मेल्स आए थे। सलमान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा ५०६ (२), १२० (बी) और ३४ के तहत मामला दर्ज किया था।
इंटरव्यू के बाद आया था ई-मेल
१५ मार्च को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने उस इंटरव्यू में कहा था कि उसके मंसूबे सलमान के खिलाफ सही नहीं हैं। जिस दिन एक्टर की सिक्योरिटी हटी, वो दिन सलमान के जीवन का अंतिम दिन होगा। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान का अहंकार रावण से भी ज्यादा है, सिद्धू मूसेवाला भी इतना ही अहंकारी था। मेरा बचपन से बस एक ही गोल है और वो है , सलमान खान को मारना। धमकी के बाद मिली वाई प्लस सिक्योरिटी

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें वाई प्लस वैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ ११ जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और २ पीएसओ भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।

अन्य समाचार