मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार! ... पुलिस कर्मी के हाथ...

पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार! … पुलिस कर्मी के हाथ व तस्कर के पैर में लगी गोली

मंगलेश्वर (मुन्ना )त्रिपाठी

जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा व स्वाट टीम की पुलिस ने एक मुठभेड़ में 03 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के समय हुई मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में लगी गोली जिससे वह घायल हो गया है। गिरफ्तार गो-तस्करों के कब्जे से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतुस, एक पिकअप एक बोलरो, तीन मोबाईल, दो गोवंश व उपकरण बरामद किया गया है।

उक्त मुठभेड़ के बाबत स्थनीय लोगों ने बताया कि 11/12 अप्रैल की रात्रि समय करीब 12.20 बजें गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा लोगों की नीद टूट गई लोग सहम गए और सुबह तक कोई कुछ समझ नहीं पाया सिर्फ़ पुलिसिया गाड़ी के सायरन और पुलिसिया हलचल चलती रही । प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा अखिलेश मिश्रा के अनुसार रात्री गस्त के दौरान स्वाट टीम प्रभारी रमेश कुमार व सर्विलांस टीम प्रभारी रामजनम यादव से फोन पर बातचीत हुईं उक्त दोनो पुलिस अधिकारी पतहना अपराध की रोकथाम व अपराधियो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध मे बात चीत करने पतहाना तिराहे पर आए इसी दौरान पुलिस के एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गो-तस्कर कुछ गोवंशो को काटने के लिए पिकअप पर गोवंश को लाद कर आनापुर की तरफ से आ रहे है इस सूचना पर हम सभी हमराहियो के साथ आने जाने वालो कि जांच शुरू कर दी।

इसी के दौरान पिकअप व बोलेरो आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रायस किया गया परंतु बोलेरो पर सवार गौ तस्कर द्वारा पुलिस पार्टी पर वाहन को चढ़ाने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे एक गोली हे0का0 संजय शर्मा के बाए बांह के कन्धे के नीचे भाग पर लगी आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग कि गयी जिससे एक गोली गौ तस्कर मो0 सलमान पुत्र फिरोज निवासी ग्राम पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के दाहिने पैर मे लगी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि तीनो बहुत शातिर किश्म के गोतास्कर हैं ।पुलिस द्वारा मौके से भागते हुए दो अन्य गौ तस्कर फैजान पुत्र फिरोज अहमद निवासी पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व अब्दुल्ला पुत्र कमरूद्दीन निवासी मकदूम पुर थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से एक पिकअप संख्या UP 25AT 2085 व एक बोलरो UP 85AQ 2004 व दो गोवंश व एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतुस व दो चाकू व अन्य उपकरण बरामद किया गया।
घायल पुलिस के जवान व अभियुक्त सलमान को उपचार पीएचसी करंजाकला रवाना किया गया। जिसको जिला अस्पताल जौनपुर से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 83/2023 धारा 34/307/186/353 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

अन्य समाचार