अनिल मिश्र / पटना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले से कार से घर लौट रहे बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी पति-पत्नी समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसे में पहाड़पुर थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला निवासी पति-पत्नी व कार चालक के दोस्त की मौत हो गई, जबकि कार चालक और मृत दंपति का पुत्र अरुण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मृतकों के गांव सटहा कचहरी में मातम पसर गया है। मृतकों में नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला निवासी गोपाल यादव (60), उनकी पत्नी सोना देवी (58) व तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गोदाव गांव के अरविंद कुमार चौरसिया (28) शामिल हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। सिकरीगंज थाना पहुंचे नौवाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह, ग्रामीण सुरेंद्र पटेल, रामाशीष यादव, गोदाव गांव निवासी अवधेश कुमार आदि ने बताया कि गोपाल यादव का पुत्र अरुण माता-पिता व तीन दोस्तों के साथ कार से बुधवार को महाकुंभ स्नान के लिए निकला था। गुरुवार रात लौटते समय हादसे में अरुण के माता-पिता व एक दोस्त की मौत हो गयी। दूधियावां सरेया के अरुण के दो दोस्त आशीष कुमार व रजनीश का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इस संबंध में सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिए गए हैं।