मुख्यपृष्ठअपराधपिस्तौल और कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

पिस्तौल और कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / विरार

क्राइम ब्रांच यूनिट-3, विरार (मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) ने अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 मार्च को लगभग 8 बजे, क्राइम ब्रांच यूनिट -3, विरार के एपीआई सुहास कांबले द्वारा प्राप्त एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला था कि कुछ लोग बिना लाइसेंस के पिस्तौल बेचने के लिए वैगनार कार में नालासोपारा-पश्चिम, साईं सिटी के पास खारटन क्षेत्र में आने वाले हैं। उसके बाद एपीआई सुहास कांबले और उनकी टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया और एक सफेद रंग की वैगनार कार (एमएच 01 – ई.एम. 1724), कार में 3 लोग को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहे की पिस्तौल, मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस, एक वैगनार कार सहित कुल 3,55,000 रुपए का माल बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ नालासोपारा पुलिस स्टेशन में अपराध शस्त्र अधिनियम,1959 की धारा 3, 25 (1) (ए) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 37 (1) (ए), 135 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच पुलिस कर रही है।

अन्य समाचार