मुख्यपृष्ठनए समाचारसीमा पार से कर रहे थे घुसपैठ, कैमरे में कैद हुए तीन...

सीमा पार से कर रहे थे घुसपैठ, कैमरे में कैद हुए तीन आतंकवादी! एक को मार गिराया, दो जिंदा पकड़े गए, जंगल में छिपे हो सकते हैं और भी साथी

सुरेश डुग्गर / जम्मू
पुंछ जिले में सेना ने कल रात सीमा पार से घुसपैठ करनेवाले एक आतंकी को मार गिराया जबकि दो आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया। खास बात यह है कि सीमा पार से तीनों आतंकियों के घुसपैठ करने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।
कल रात जम्मू संभाग के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जवानों को आतंकी गतिविधियों की भनक लगी थी। इस पर जवानों ने मोर्चा संभाला और बाड़ के पास दहशतगर्दों को चुनौती दी। इस दौरान सेना की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता पाई। इसमें से एक आतंकी घायल अवस्था में मिला, जबकि तलाशी अभियान में एक आतंकी की लाश मिली। पकड़े गए आतंकियों के पास से कोई हथियार नहीं मिला है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल, सेना इस बात पर खामोश है कि कुल कितने आतंकी थे और क्या कोई आतंकी जीवित घुसपैठ करने में कामयाब भी रहा? सेना प्रवक्ता ने कल सुबह खुद दावा किया था कि आतंकियों का एक बड़ा दल पुंछ में एलओसी को पार करने में कामयाब रहा था। सूत्र बताते थे कि आतंकियों ने शनिवार और रविवार की रात को एलओसी पर स्थित शाहपुर की फॉरवर्ड पोस्ट के पास तारबंदी को काटा था और सतर्क गश्ती दल द्वारा ललकारे जाने पर हुई मुठभेड़ में एक आतंकी वहीं पर ढेर हो गया, जबकि बाकी गहन जंगल में घुसने में कायमाब रहे थे।
बकौल प्रवक्ता, सुबह ३ बजे की इस घटना के बाद हिंदुस्थानी क्षेत्र में घुसकर गुम हो जाने वाले आतंकियों की तलाश आरंभ की गई और करीब आठ घंटों की मशक्कत के बाद दो के साथ मुठभेड़ के उपरांत उन्हें जिंदा पकड़ लिया गया। फिलहाल, जख्मी हालत में जिंदा पकड़े गए दोनों आतंकियों की पहचान उजागर नहीं की गई, जबकि मारे गए आतंकी की भी पहचान नहीं हो पाई थी। पर सूत्र बताते हैं कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक हैं। खबर लिखे जाने तक इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी था। हो सकते हैं कुछ और साथी
कारण, सेना को शंका है कि मरने वाले और पकड़े जाने वाले आतंकियों के कुछ और साथी भी हो सकते हैं, जो हिंदुस्थानी क्षेत्र में गहन जंगलों में लापता हो चुके हैं। फिलहाल, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए तथा जख्मी हालत में पकड़े दोनों जिंदा आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

अन्य समाचार