मुख्यपृष्ठखेलतीन हजारी शेफाली!

तीन हजारी शेफाली!

एशिया कप में सात बार की चैंपियन रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम नेपाल को हराने के बाद एक बार फिर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। नेपाल के खिलाफ मिली जीत में भारत की `लेडी सहवाग’ के नाम मशहूर शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा। शेफाली को अक्सर वीरेंद्र सहवाग की तरह बेखौफ अंदाज से खेलने के लिए जाना जाता है। नेपाल के खिलाफ शेफाली ने ४८ गेंदों में ८१ रनों की धुआंधार पारी खेली और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। नेपाल के खिलाफ खेली गई इस लाजवाब पारी की बदौलत शेफाली मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनानेवाली बल्लेबाज बन गई हैं। इसी के साथ शेफाली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टी-२० इंटरनेशनल में यह शेफाली वर्मा का १०वां अर्धशतक था। इंटरनेशनल क्रिकेट में शेफाली वर्मा के ३ हजार रन भी पूरे हो गए हैं। केवल २० साल की उम्र में ऐसा कारनामा करके यकीनन शेफाली ने महिला क्रिकेट ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट को भी चौंका कर रख दिया है। वहीं, महिला एशिया कप टी-२० इंटरनेशनल के इतिहास में शेफाली सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दुनिया की संयुक्त रूप से दूसरी बैटर बन गई हैं। इसी एशिया कप में चमारी अट्टापट्टू ने ११९ रन की नाबाद पारी खेली थी, तो वहीं भारत की मिताली राज ने २०१८ में मलेशिया के खिलाफ मैच में ८१ रन बनाए थे। वहीं, अब शेफाली ने भी ८१ रन बनाकर मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

अन्य समाचार

भीड़