कलवा पुलिस ने मामला दर्ज कर दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
सामना संवाददाता / ठाणे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की राज्य सोशल मीडिया समन्वयक कुमारी अयोध्या पोल के ऊपर स्याही फेंकने और मारपीट को लेकर ठाणे की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। सांसद राजन विचारे के मुताबिक, अयोध्या पोल को जानबूझकर वहां बुलाया गया और उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया। कलवा पुलिस ने मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि ठाणे के सांसद राजन विचारे ने इस घटना को सोची-समझी साजिश बताया है। प्रेस कॉन्प्रâेंस में विचारे ने आरोप लगाया कि राज्य में सिर्फ झूठे मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले एक साल में शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ मारपीट और उन पर हमले की कई घटना हुई, लेकिन ठाणे पुलिस ने एक भी मामला दर्ज करने की हिम्मत नहीं दिखाई। अयोध्या पोल के साथ पुलिस स्टेशन परिसर में मारपीट किए जाने को लेकर विचारे ने आश्चर्य जताया। विचारे ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सिर्फ हिंसा की राजनीति कर रहे हैं। उनके गृह क्षेत्र ठाणे शहर में कानून-व्यवस्था नहीं बची है, पुलिस तमाशबीन की भूमिका में है। जनता सब देख रही है और चुनाव में सही पैâसला करेगी। शिवसेना ठाणे जिलाप्रमुख केदार दिघे ने भी घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह सब एक षड्यंत्र के तहत हो रहा है, वहीं कलवा पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पोल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उक्त कार्यक्रम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष का नहीं था और जयंती के निमित्त कार्यक्रम का बहाना कर प्लानिंग के तहत उन्हें आमंत्रित किया गया था।
अयोध्या पोल का बयान!
पुलिस के अनुसार, कलवा के जय भीमनगर में अहिल्याबाई होलकर की जयंती के उपलक्ष्य पर विनम्र अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उसमें बतौर मुख्य अतिथि पोल को बुलाया गया था। कार्यक्रम में महापुरुषों की फोटो को फूल-माला पहनाने के दौरान विवाद हुआ और उसी समय पोल के शरीर और चेहरे पर स्याही फेंकी गई और मारपीट की गई। एपीआई शिरसाट मामले की छानबीन कर रहे हैं।