फिल्म ‘टाइगर-३’ तो अभी रिलीज हुई नहीं है इसलिए इसके लीक होने का सवाल नहीं है मगर इस स्पाई फिल्म के सेट से एक सीन जरूर लीक हो गया है। खबर है कि रूस में चल रही फिल्म की शूटिंग के सेट पर से यह सीन लीक हुआ है। अब इसे किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया है और लोग इसका मजा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस तीसरे इंस्टॉलमेंट में भी शाहरुख खान का कैमियो होगा, ठीक वैसे ही जैसे सलमान ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पठान’ में किया था। ट्विटर पर अपलोड किए गए वायरल वीडियो में इमरान हाशमी काले रंग के कपड़ों में टीम के एक मेंबर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो कैटरीना की ओर बढ़ते हैं, जो सोफे पर बैठी हैं। वीडियो और फिर तस्वीरें साझा करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या लुक है यार। इमरान के साथ बैठी चौथी तस्वीर में कैटरीना कैफ!! जरा टाइगर और इमरान के बीच आमने-सामने होने की कल्पना कीजिए… रोंगटे खड़े कर देनेवाला है।’ इमरान, सलमान और कैटरीना के बीच एपिक फेसऑफ की छोटी सी झलक ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। एक फैन ने लिखा, ‘ये मूवी अलग लेवल की होनेवाली है स्टोरी से, एक्शन से और थ्रिल से लेकर।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इमरान हाशमी वर्ल्ड सिनेमा में रिमार्केबल इम्पेक्ट डालने जा रहे हैं।’