आईपीएल २०२५ में कल दूसरा मैच मुंबई इंडियंस व दिल्ली वैâपिटल के बीच खेला गया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। रयान रिकेल्टन और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए ४७ रनों की पार्टनरशिप की। रोहित लय में दिख रहे थे, लेकिन वो अपनी इनिंग्स को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए। रोहित को स्पिनर विप्रज निगम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। रोहित ने १२ बॉल में १८ रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। मुंबई को दूसरा झटका रयान रिकेल्टन के रूप में लगा, जो कुलदीप यादव की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। रिकेल्टन ने ५ चौके और दो छक्के की मदद से २५ गेंदों पर ४१ रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से तूफानी और शानदार बल्लेबाजी तिलक वर्मा ने की। तिलक ने सबसे ज्यादा ५९ रनों की शानदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के दौरान तिलक वर्मा ने ३३ गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। तिलक वर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने ४१ रन बनाए। दूसरी तरफ, दिल्ली वैâपिटल्स की टीम को स्टार युवा गेंदबाज विप्रराज निगम ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई। दिल्ली वैâपिटल्स की ओर से विप्रराज निगम और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। विप्रराज निगम और कुलदीप यादव के अलावा मुकेश कुमार ने एक विकेट लिए।