मुख्यपृष्ठसमाचारवाराणसी में G 20 सम्मेलन तक शहर में न कोई गुमटी लगेगी...

वाराणसी में G 20 सम्मेलन तक शहर में न कोई गुमटी लगेगी न ठेला,विरोध में पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम घेरा

उमेश गुप्ता/वाराणसी

नगर निगम वाराणसी ने स्पष्ट कर दिया है कि जी २० सम्मेलन तक नगर के सारे वेंडिंग जोन कैंसिल रहेंगे। अर्थात तब तक शहर में न कोई गुमटी लगेगी न ठेला। यह आदेश लखनऊ से आया है और इस पर अमल भी शुरू हो गया है। इसके विरोध में मंगलवार को सैक़ड़ों पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम पर धरना दिया, सभा की और इस आदेश को वापस लेने की मांग की। नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के दौरान फेरी पटरी ठेला व्यवसाय संघ के सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि भारत सरकार अधिनियम पथ विक्रेता २०१४ के अंतर्गत शहर में वेंडिंग जोन बनाकर पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किया जाना है और पटरी व्यवसायियों के उत्थान हेतु पीएम मोदी संकल्पित है। वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी-२० के नाम पर व्यवस्थित ढंग से वेंडिंग जोन में पूरी स्वच्छता के साथ अपनी जीविकोपार्जन कर रहे पटरी व्यवसायियों को बिना टी.वी.सी. को संज्ञान में लिए उजाड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। जो कि नियम विरुद्ध के साथ साथ प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं के खिलाफ भी है। वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा वेंडिंग जोन में भी दुकान नहीं लगाने दिया जाता है। यदि जल्द ही इन पर रोक नहीं लगाया गया तो फेरी पटरी ठेला व्यवसाई संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में पटरी व्यवसाई आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

अन्य समाचार