सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीपी (शरद्रचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने भाजपा पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपावाले उस व्यक्ति की तरह हैं जो गाय को तब तक चारा देता है जब तक वह दूध देती है। गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसे कसाई के पास भेजने की तैयारी करता है, यही भाजपा की नीति है। उन्होंने यह बात भाजपा की ओर से अजीत पवार को लेकर की जा रही टिप्पणी पर कही। उन्होंने कहा कि अजीत पवार अब भाजपा के लिए दूध देनेवाली गाय नहीं रहे। देशमुख ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने हाल ही में संकेत दिया कि शिखर बैंक घोटाले का मुद्दा फिर से उठाएंगे, जबकि इस मामले में अजीत पवार को क्लीन चिट दे दी गई। अब अन्ना हजारे आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्रस्तुत क्लोजर रिपोर्ट को अदालत में चुनौती देने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि इससे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पहले नेताओं को अपनी पार्टी में लेंगे, फिर उसकी दोबारा जांच कराएंगे, उसे बदनाम करेंगे। इस तरह उसका राजनीतिक भविष्य पूरी तरह से बर्बाद करते हैं।