मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे के अपमान का बदला लेने का वक्त आ गया -संजय...

उद्धव ठाकरे के अपमान का बदला लेने का वक्त आ गया -संजय राऊत

नांदेड़ में किया शिवसेना पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों का मार्गदर्शन
सामना संवाददाता / मुंबई
चुनाव आयोग ने उन लोगों को शिवसेना की पार्टी और चुनाव चिह्न सौंप दिया है, जो शिवसेना के गठन के समय पैदा भी नहीं हुए थे। जनता जानती है कि चुनाव आयोग किसके इशारे पर नाच रहा है। हालत इतने गंभीर हैं कि संविधान की १०वीं अनुसूची के मुताबिक २४ घंटे के अंदर सरकार बदल देनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा, इसलिए अब अपमान का बदला लेने का समय आ गया है। इस राज्य में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जो अपमान हुआ है। उसे लौटाने का समय आ गया है इसमें अब हमें पीछे नहीं रहना है, ऐसा आह्वान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने नांदेड़ में शिवसेना पदाधिकारियों और शिवसैनिकों का मार्गदर्शन करते हुए किया। इस अवसर पर सांसद नागेश पाटील आष्टीकर, प्रदेश संगठक एकनाथ पवार, संपर्क प्रमुख बबनराव थोरात, जिला प्रमुख माधव पावडे, जिला प्रमुख प्रमोद उर्फ बंडू खेडकर, जिला प्रमुख बबनराव बारसे सहित शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य समाचार