मुख्यपृष्ठग्लैमरसरोगेसी से मां बनेंगी टीना

सरोगेसी से मां बनेंगी टीना

सरोगेसी से मां बनने का चलन इन दिनों बढ़ा है। खासकर बॉलीवुड में तो यह प्रचलन कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए कि यहां बहुत सी ऐसी हस्तियां हैं, जिनकी शादियां नहीं हुई हैं। पास में पैसा है ही। सो सरेगेसी से मां या बाप बन जाओ। अब लगता है इसी कड़ी में टीवी सीरियल ‘उतरन’ फेम अभिनेत्री टीना दत्ता भी शामिल होनेवाली हैं। टीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करें क्योंकि वह शादी नहीं कर रही हैं। टीना ने कहा, ‘लड़कियों को एग फ्रीज करवाने को लेकर जागरूक होना चाहिए…उन्हें २० साल की उम्र में एग फ्रीज करवा लेना चाहिए।’

अन्य समाचार

आया वसंत