-ट्रैफिक पुलिस करेगी स्थानों का निर्धारण
– वाहनों पर रहेगा सीसीटीवी का पहरा
सामना संवाददाता / ठाणे
सड़क पर विपरीत दिशा में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए ठाणे में पायलट आधार पर ‘टायर किलर’ का प्रयोग किया जाएगा। ऐसे स्थानों का निर्धारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जाएगा। इसके बाद मनपा की ओर से वहां ‘टायर किलर’ लगाए जाएंगे। साथ ही इसकी जानकारी देने के लिए १०० से २०० मीटर पहले ही बोर्ड लगाए जाएंगे और इस क्षेत्र में रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। सीसीटीवी वैâमरे की भी नजर रहेगी। मनपा आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि इस योजना से विपरीत दिशा में आने वाले वाहनों को रोका जा सकेगा। जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि हादसे भी टलेंगे।
क्या है टायर किलिंग?
टायर किलर एक इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक रूप से संचालित अत्यधिक टिकाऊ स्पाइक बैरियर है, जो वैध इनपुट सिग्नल देने पर जमीन की सतह से ऊपर उठ जाता है और इस प्रकार उच्च सुरक्षा वाले परिसरों के प्रवेश/निकास रास्तों पर सिग्नल तोड़नेवालों को रोकता है।
अधिकारियों की हुई थी बैठक
घोड़बंदर रोड और आंतरिक सड़कों पर ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए ६ सितंबर को बैठक हुई। मनपा के माजीवाड़ा स्थित अर्बन सेंटर में हुई बैठक में ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, मनपा आयुक्त सौरभ राव, सहित मनपा व मेट्रो के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।