ठाणे। मुख्यमंत्री के ठाणे में ही जब बुजर्गों को रियायत नहीं मिल रही है तो पूरे महाराष्ट्र में बुजुर्गों को रियायत कैसे मिलेगी, ऐसा बड़ा सवाल लोग कर रहे हैं। दरअसल, ठाणे मनपा के इस साल के बजट में ६० साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा और महिलाओं के लिए टिकट की कीमत में ५० प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई है। यह रियायत १३ मार्च, २०२४ की रात से लागू हो गई, लेकिन इस रियायत का लाभ वरिष्ठ नागरिक नहीं उठा पा रहे है। इस संदर्भ में परिवहन व्यवस्थापक भालचंद्र बेहेरे ने कहा कि अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि इस प्रकार का व्यवहार हो रहा है तो संबंधित बस कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उप जिलाप्रमुख संजय घाड़ीगांवकर ने कहा कि मनपा की घोषणा सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई। मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ भी यदि इस प्रकार व्यवहार किया जा रहा तो गलत है।