मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिअंतर्राष्ट्रीय पटल पर छाए टीएमयू एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छाए टीएमयू एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स

-कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंसेस के 23 स्टूडेंट्स को जर्मनी प्रशिक्षण प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर…पहली जून को होंगे जर्मनी रवाना

सामना संवाददाता / लखनऊ

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंसेस के 23 स्टूडेंट्स को जर्मनी प्रशिक्षण प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर मिला है। हॉर्टिकल्चर वर्क प्रोग्राम एट जर्मनी के तहत छात्र जर्मनी देशों के होफ रोहरकास्टेन और एर्डबीरहोफ ओस्टरलोह फार्म में जाएंगे। तीन महीने के लिए जर्मनी जा रहे हर स्टूडेंट को 2 लाख प्रति माह वेतन मिलेगा। वहां वे आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत अनुसंधान विधियों और स्थाई खेती के सिस्टम के बारे में सीखेंगे। इससे न केवल उनकी शैक्षिक योग्यता में वृद्धि होगी, बल्कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में भी मदद मिलेगी। वहां वे विभिन्न कृषि परियोजनाओं में भाग लेंगे। उन्नत प्रयोगशालाओं में कार्य करेंगे और विशेषज्ञों से सीधे मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इन छात्रों का चयन एक कठोर प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें उनकी शैक्षिक प्रदर्शन, लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा और समग्र विकास को ध्यान में रखा गया। कृषि कॉलेज के ये छात्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं, जिसमें 19 छात्र और 4 छात्राएं हैं। ये स्टूडेंट्स थ्री मंथ वर्क वीजा पर पहली जून को जर्मनी रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2022 में टीएमयू एग्रीकल्चर कॉलेज के दो स्टूडेंट्स वैभव कुमार और उमेश सैनी 18-18 लाख के पैकेज पर डेढ़ साल की इंटर्नशिप पर डेनमार्क जा चुके हैं।
चयनित होने वाले स्टूडेंट्स में तेलंगाना से दुलाम अरुण कुमार, नवनीत धरशनाला, मौनिका बीधनी, निरंजन रेड्डी गुदुरु, शिव कृष्णा बोंला¸ मडिपल्ली राजू, पटलोला प्रनीत रेड्डी, रेड्डीमाशू धीरज, बट्टू अरुण कुमार, जे भवदेश वर्मा, स्वामी भानावत, आंध्र प्रदेश से वेंकट फनींद्र रेड्डी माचुपल्ले, मनुषा रेड्डी रामीरेड्डी, सैयद गौस अज़म, शैख़ असीफ हुसैन, वेंकट श्रवंती मलेपाटि, लक्ष्मी प्रथ्यूषा बुट्टी, कोल्ली पालडिंकर, उत्तर प्रदेश से अंश यादव, अभिषेक, ऋतिक कुमार सिंह, आर्यमान सिंह और बिहार से ऋषभ राज है। 2014 में स्थापित तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस को 2021 में आईसीएआर से मान्यता मिली है। एग्रीकल्चर कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर के संग-संग रिसर्च भी कराया जाता है। कॉलेजी की सभी फैकल्टी पीएचडी और नेट क्वालीफाई हैं I
टीएमयू एग्रीकल्चर की इस बड़ी उपलब्धि से गदगद टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन कहते हैं कि विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने से हमारे छात्रों की तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान में अद्वितीय बढ़ोतरी होगी। यह उन्हें वैश्विक कृषि उद्योग में प्रतिस्पर्धी बनाएगा। जीवीसी मनीष जैन और एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी  नंदिनी जैन कहते हैं कि जर्मनी के लिए यह चयन यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक और प्रैक्टिकली अनुभव प्रदान करने के लिए संकल्पित और समर्पित है। टीएमयू वीसी प्रो. वीके जैन कहते हैं कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र वैश्विक स्तर पर कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास से अवगत हों और उन तकनीकों को अपनाएं, जो पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ हैं। कॉलेज के डीन डॉ. पी.के जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैश्विक आधुनिक कृषि का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। इस मौके पर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एंड चीफ प्रॉक्टर प्रो. एमपी सिंह ने भी स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। उत्साहित ये छात्र मानते हैं कि हमारे लिए एक अनूठा अवसर है। हम जर्मनी में आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखकर भारत में कृषि को और उन्नत बना सकते हैं। टीएमयू का यह प्रयास उनके छात्रों को वैश्विक स्तर पर उभरते कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अन्य समाचार