रु. ५ लाख के लिए डूब मरते हैं लोग-लेखपाल
यूपी के हरदोई में पचदेवरा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी कोटेदार के अधेड़ पति की मैकपुर जाते समय खनन के गड्ढे में भरे पानी को पार करते समय डूबने से मौत हो गई। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंचे लेखपाल को घसीटकर गड्ढे में भरे पानी में फेंकने की कोशिश की गई तो लेखपाल ने जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि समेत छह लोगों को नामजद करते हुए १०-१५ अज्ञात लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस सबके बीच चर्चा है कि लेखपाल की, `पांच लाख रुपए के लिए डूब जाते हैं’…. की टिप्पणी से बात बिगड़ी और विवाद हो गया था।
दिव्यांग बेटी ने कर दी शौच
पिता ने काट डाला!
झारखंड एक सनकी पिता ने अपनी नौ साल की मंदबुद्धि और दिव्यांग बेटी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को पास के ही कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी सरजू लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सरजू अपने पांच वर्षीय बेटे अनुज और नौ वर्षीय दिव्यांग बेटी काजल के साथ पतगच्छा गांव में किराए के मकान में रहता है। बेटी काजल जन्म से मंदबुद्धि थी। पैर से दिव्यांग भी थी। इस वजह से नित्यक्रिया में भी परेशानी होती थी। सरजू रात करीब आठ बजे नशे की हालत में घर पहुंचा। इस दौरान दिव्यांग बेटी ने घर में कई जगहों पर शौच कर दिया था। इससे गुस्से में सरजू ने पास में रखी कुदाल से बेटी पर प्रहार कर दिया। गले पर गंभीर वार से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया।
वंदे भारत में नॉन-वेज परोसकर पिट गए कर्मचारी
हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुुर्ग शख्स ने कथित तौर पर नॉन-वेज खाना परोसे जाने के बाद पैंट्री के २ कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया। दरअसल, शाकाहारी बुज़ुर्ग ने खाने के पैकेट पर नॉनवेज चिह्न नहीं देखा था और खाना खा लिया था। एक वीडियो में अन्य यात्री बुजुर्ग को कर्मचारियों से माफी मांगने को कहते दिखे।
७ वें तलाक के लिए पहुंची कोर्ट
जज ने पकड़ी चालाकी!
कर्नाटक में एक महिला ७वीं बार तलाक के लिए कोर्ट पहुंची, जिसकी सुनवाई का वीडियो वायरल हो गया है। महिला ६-माह से सालभर साथ रहने के बाद ६ पतियों को तलाक दे चुकी है और सभी से गुजारा भत्ता लिया। जज ने कहा कि महिला कानून से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने अगली सुनवाई तक सभी पतियों की जानकारी मांगी।
प्यार के लिए दो प्रेमियों ने दे दी जान!
यूपी के बुलंदशहर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में प्यार के लिए दो प्रेमियों ने जान दे दी। वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। एक घटना में परिजनों के विरोध पर जहर खा लिया। हायर सेंटर जाते समय युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी घटना में ओयो होटल में युवती के साथ रुके युवक का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। क्षेत्र के गांव में काफी समय से एक युवक का अपनी ही जाति की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ओर से परिजन इसका विरोध कर रहे थे। बताया गया कि करीब ढाई महीने पहले इस मामले को लेकर गांव में एक पंचायत हुई थी, जिसमें प्रेमी युगल को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई थी।
यूट्यूब से हो रहा है
सीमा हैदर का गुजारा!
अपने `पबजी वाले प्यार’ से शादी करने के लिए पिछले साल अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि यूट्यूब से वह अच्छी कमाई कर लेती हैं। उन्होंने कमाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर सटीक आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन कहा कि इतनी कमाई हो जाती है कि घर-परिवार चल जाता है।
बहन ने पढ़ाई के लिए डांटा तो
भाई ने फांसी लगा ली!
यूपी के आगरा में कथित तौर पर पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर एक १२ वर्षीय छात्र द्वारा फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि छात्र घर में खेल रहा था, तभी उसकी बड़ी बहन पायल ने पढ़ाई न करने पर उसकी डांट लगाई, जिसके बाद दोनों भाई-बहन में बहस हो गई। इसके बाद नाराज होकर भाई ने आत्महत्या कर लिया।
प्रेमी को चारपाई से बांध, पीटा और करंट लगाकर मार डाला
राजस्तान के दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग से नाराज युवती के परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उन्होंने युवक को चारपाई से बांधकर उसे करंट भी लगाया। किसी ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी, जिसके बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव वालों के बीच से छुड़ाकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंजिन में फंसकर ६० किमी दूर पहुंचा
मासूम का सिर!
मध्य प्रदेश के खंडवा में दर्दनाक घटना सामने आई है। खंडवा के डोंगरगांव में दो साल का मासूम बच्चा खेलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आने से उसका धड़ ट्रेन से कट गया। वहीं उसका सिर रेल इंजन में फंसकर लगभग ६० किलोमीटर दूर महाराष्ट्र तक चला गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने ६ घंटे तक सिर की तलाश की, तब जाकर मासूम बालक का सिर महाराष्ट्र के बागोड़ा स्टेशन के पास मिला। ये घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र की बोरगांव चौकी में पड़ने वाले ग्राम डोंगरगांव के फलिया की है। यहां से मुंबई-दिल्ली ट्रेन मार्ग गुजरता है। बताया जा रहा है कि, यहां रहने वाले कालूराम बारेला का बेटा राम बारेला घर के आंगन में खेल रहा था। वह कब ट्रैक पर चला गया, किसी को पता ही नहीं चला। बाद में जब उसको तलाशा गया तो रेलवे ट्रैक पर उसका धड़ मिला।
एनसीसी ट्रेनिंग में रैगिंग
छात्रों को घोड़ा बनाया और पीटा!
आंध्र प्रदेश के पालनाडु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान सीनियर ने जूनियर की बुरी तरह से रैगिंग कर डाली। इतना ही नहीं, सीनियर्स ने जूनियर का शारीरिक उत्पीड़न भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने जूनियर छात्रों को आधी रात में अपने कमरे में बुलाया और एनसीसी की ट्रेनिंग के बहाने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बुरी तरह से छात्रों की डंडों से पिटाई की जा रही है।
खाने के साथ अचार नहीं दिया तो रेस्त्रां पर लगा जुर्माना!
तमिलनाडु के एक कंज्यूमर कोर्ट ने रुपए २,००० के ऑर्डर (२५ प्लेट खाना) के साथ अचार व बिल नहीं देने पर एक रेस्टोरेंट मालिक पर रुपए ३५,००० का जुर्माना लगाया है। शिकायतकर्ता ने अपने एक रिश्तेदार की बरसी पर यह ऑर्डर दिया था। रेस्टोरेंट को अचार के रु.२५, मुकदमा खर्च के रुपए ५,००० और मानसिक पीड़ा के रुपए ३०,००० के भुगतान का आदेश मिला है।
गर्भवती नहीं होने पर पत्नी की जांच कराई
रिपोर्ट ने चौंका दिया!
अमदाबाद (गुजरात) में एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत ८ लोगों पर केस दर्ज करवाया है। दरअसल, शादी के एक साल बाद तक पत्नी के प्रेग्नेंट नहीं होने पर शख्स ने डॉक्टरों से मिलकर सोनोग्राफी टेस्ट करवाया था जिसमें महिला की उम्र ४० साल से अधिक निकली थी। बकौल शख्स, शादी के समय उसे महिला की उम्र ३२ साल बताई गई थी।
पत्नी और बेटी को बाप ने
चाकू से गोद डाला!
दिल्ली के द्वारका इलाके में पैसों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी २२ साल की बेटी की कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी और पत्नी को घायल कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान रश्मिना खातून (२२) के रूप में हुई है, जबकि उसकी मां सूफिया घटना में घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घटना नजफगढ़ इलाके में हुई। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई हैं।
प्रेमी से मिलने राजस्थान पहुंची
पाकिस्तान की तलाकशुदा!
पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी से आप वाकिफ होंगे। वैसी ही एक कहानी राजस्थान में एक बार फिर दोहराई गई है। इस कहानी के पात्र हैं पाकिस्तान की मेहविश और राजस्थान के चूरू जिले का रहमान। भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के दोनों तरफ के प्यार ये पंछी अब एक हो चुके हैं। दरअसल पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली मेहविश (२५) चूरू जिले के पिथिसर गांव निवासी रहमान (३०) से विधिवत निकाह कर लिया है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म इमो नाम के एप के जरिए ऑनलाइन हुई थी।
महिला ने लगाया था बलात्कार का झूठा आरोप
अदालत ने की कार्रवाई!
दिल्ली की एक अदालत ने दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने वाली एक महिला के खिलाफ दिल्ली पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं को दिए गए विशेषाधिकारों का इस्तेमाल व्यक्तिगत बदला लेने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शेफाली बरनाला टंडन ने यह भी कहा कि इस तरह के झूठे आरोप आरोपी के जीवन और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। अदालत आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
५ वीं मंजिल से कूदी नीट की छात्रा, हुई मौत
जयपुर (राजस्थान) में एनईईटी की तैयारी कर रही यति अग्रवाल नामक १८-वर्षीय छात्रा ने अपना जन्मदिन मनाने के कुछ घंटों बाद बिल्डिंग की ५वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यति ने इस वर्ष एनईईटी की परीक्षा दी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी। मृतका ने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी है।