मुख्यपृष्ठटॉप समाचारसंकल्प विजय का, महाराष्ट्र की उज्ज्वलता का महाविकास आघाडी का आज पदाधिकारी...

संकल्प विजय का, महाराष्ट्र की उज्ज्वलता का महाविकास आघाडी का आज पदाधिकारी सम्मेलन! …उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले प्रमुखता से करेंगे मार्गदर्शन

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी ने दमदार जीत हासिल की। अब विधानसभा चुनाव का रणसंग्राम करीब आ पहुंचा है। इसके लिए मविआ ने जोरदार तरीके से तैयारी शुरू कर दी है। इस पृष्ठभूमि में आज माटुंगा के षण्मुखानंद सभागृह में महाविकास आघाडी के पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले प्रमुख रूप से मार्गदर्शन करेंगे।
आज महाविकास आघाडीr के प्रमुख दलों के नेताओं की बैठक हो रही है। मविआ में शामिल विभिन्न दलों के पदाधिकारियों का पहला संयुक्त सम्मेलन सुबह ठीक साढ़े दस बजे षण्मुखानंद में हो रहा है। लोकसभा की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी मविआ की विजय और महाराष्ट्र की उज्ज्वलता का संकल्प इस सम्मेलन में लिया जाएगा। इसी कारण इस सम्मेलन को एक अलग महत्व दिया गया है। कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से इस सम्मेलन में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी होंगी और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी ने एकसाथ रहते हुए रणनीति बनाकर काम किया और जोरदार जीत हासिल की। उसकी पुनरावृत्ति विधानसभा में भी दोहराने की दृष्टि से पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में प्रमुख दलों शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत शेतकरी कामगार पक्ष, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आदि घटक दलों के नेता और पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी। इस तरह की जानकारी शिवसेना नेता व पक्ष के सचिव विनायक राऊत ने दी।

स्थल – षण्मुखानंद सभागृह, माटुंगा
समय – सुबह १०.३० बजे

अन्य समाचार