मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनामेहनतकश : ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी ने पास की नीट की परीक्षा

मेहनतकश : ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी ने पास की नीट की परीक्षा

आनंद श्रीवास्तव

गोवंडी, बैगनवाड़ी स्थित झोपड़पट्टी के एक छोटे से घर में रहनेवाली ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी अशफिया सलीम ने नीट की परीक्षा क्वॉलीफाई कर एक मिसाल कायम की है। इस परीक्षा में ५९४ अंक हासिल कर अशफिया ने गोवंडी का नाम रोशन कर दिया है। अशफिया की सफलता से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गोवंडी इलाका खुशी मना रहा है।
गोवंडी झोपड़पट्टी बहुल इलाका है, जहां शिक्षा के मामले में लोग पिछड़े हैं, लेकिन अशफिया की सफलता ने लोगों की इस सोच को बदलने का काम किया है। गरीबी और आर्थिक संघर्ष के बीच पली-बढ़ी अशफिया किसी तरह अपनी पढ़ाई कर रही थी। अशफिया की लगन और मेहनत को देखकर लोग खुद-ब-खुद आगे आकर अशफिया की पढ़ार्ई के लिए उसकी मदद करते थे। ऐसे में इलका एज्युकेयर के प्रमुख मंसूरी यासिर अब्दुल्ला ने नीट की तैयारी के लिए असफिया को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला किया। उनका कहना है कि अशफिया सलीम बेहद टैलेंटेड छात्रा है। उसके परिवार वालों ने उसे हमारे क्लासेस में नीट की तैयारी के लिए एडमिशन देने की पेशकश की, लेकिन फीस सुनकर वो पीछे हट गए थे। पैसे की तंगी के कारण चाहकर भी वो अशफिया को नीट परीक्षा की पढ़ाई नहीं करा पा रहे थे। यह देख मंसूरी यासिर अब्दुल्ला ने इस टैलेंटेड छात्रा की मदद करने का फैसला किया और उससे कोई फीस नहीं ली। आज जब अशफिया ने पूरे गोवंडी में टॉप किया, तब मंसूरी की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मंसूरी यासिर अब्दुल्ला का कहना है कि अशफिया की क्षमता देखकर हमने उससे फीस नहीं लेने का फैसला किया था, आज अशफिया ने हमारे पैâसले को सही साबित कर दिया।
अशफिया की इस सफलता पर जगह-जगह उसे सम्मानित किया जा रहा है। उसका यह सम्मान सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि गोवंडी जैसे इलाके के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक बात है। वैसे २०२३ के नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों सफल उम्मीदवारों के घरों में खुशियां मनाई जा रही हैं, सभी के रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोस के लोग देश की कठिन परीक्षा माने जानेवाले नीट परीक्षा में सफलता हासिल करनेवालों को बधाई दे रहे हैं, वही गोवंडी निवासी अशफिया के घरवालों के लिए यह सफलता किसी अजूबे से कम नहीं है। अशफिया ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए जो वाकई में सराहनीय है। अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अशफिया अपने माता-पिता और शिक्षकों को दे रही है। अशफिया का कहना है कि उनका साथ होने के कारण ही मैं आज कामयाब हुई हूं।

अन्य समाचार

फेक आलिया