मुख्यपृष्ठनए समाचारखेतों में टमाटर की पहरेदारी! रात-रातभर चौकीदारी कर रहे हैं किसान

खेतों में टमाटर की पहरेदारी! रात-रातभर चौकीदारी कर रहे हैं किसान

  • आंध्र प्रदेश में अनोखे नजारे, दुकानों में तैनात हुए बाउंसर!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
टमाटर ने खाने का टेस्ट तो बिगाड़ा ही है, नींद भी उड़ा दी है। आलम यह है कि कहीं रातभर टमाटर की चौकीदारी करनी पड़ रही है तो कहीं बाउंसर तैनात किए जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में किसान रातभर टमाटर के खेतों में सो रहे हैं। पता चला है कि इलाके में टमाटर चोर घूम रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां खेतों से टमाटर साफ कर दिए गए। अब आंध्र प्रदेश में भी टमाटर की दुकानों पर बाउंसर तैनात किए जा रहे हैं। इसके पहले यूपी से भी इसी तरह की खबर सामने आई थी। इस बारे में आंध्र प्रदेश के एक किसान ने बताया कि टमाटर की कीमतें जिस तरह से बढ़ रही हैं, उससे इसके चोरी होने का खतरा लगातार बना हुआ है। कई खेतों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और दुकानों पर झगड़े होने लगे हैं। इसी वजह से हमने बाउंसर्स हायर किए हैं। वहीं कर्नाटक सीमा के पास चित्तूर जिले के कुप्पन में किसानों ने बड़े स्तर पर टमाटर की खेती की है। फसल तैयार होने के कगार पर है। ऐसे में चोरी होने का डर है। इससे बचने के लिए किसान रात भर जागकर खेत की फसल की रखवाली कर रहे हैं, साथ ही कई किसानों की तरफ से बाउंसरों की तैनाती की गई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से खबर आई कि यहां टमाटर की दुकान पर बाउंसर तैनात कर दिए गए। जी हां, लोग दुकानदार से कीमतों को लेकर बहस कर ले रहे हैं। हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। वाराणसी में एक अजय फौजी हैं, जिन्होंने इस खतरे से बचने के लिए दो बाउंसर दुकान के सामने तैनात कर दिए। उन पर एफआईआर तक दर्ज हो गई और बाउंसर भी अरेस्ट कर लिए गए।

अन्य समाचार