इन दिनों टमाटर के भाव सातवें आसमान पर हैं। आम तो आम खास लोग भी अब इसके बढ़ते दाम से परेशान हो गए हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अण्णा यानी सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनके किचन पर भी पड़ा है। दरअसल, सुनील कई रेस्टोरेंट के मालिक हैं। साथ ही खंडाला स्थित अपने फॉर्म हाउस पर सुनील फलों और सब्जियों की खेती भी करते हैं। ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमतें उन पर खासा असर डाल रही हैं। हाल ही में उन्होंने इसे लेकर अपनी आपबीती बताई है। टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है। आजकल मैं टमाटर कम खाता हूं।