मुख्यपृष्ठखेलशतक लगाने में ७ साल लगाए

शतक लगाने में ७ साल लगाए

भारत और ऑयरलैंड की महिला टीमों के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की एक खिलाड़ी ने शतक जड़ा। ये इस खिलाड़ी के करियर का पहला इंटरनेशनल शतक भी था। स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने ९१ गेंदों का सामना करते हुए ११२.०८ के स्ट्राइक रेट से १०२ रन बनाए। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने १२ चौके जड़े। बता दें कि ये जेमिमा रोड्रिग्स के सात साल के इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। उन्होंने फरवरी २०१८ में टी-२० से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद १२ मार्च २०१८ में वनडे में डेब्यू किया था यानी जेमिमा रोड्रिग्स ने पहला शतक जड़ने के लिए लगभग ७ साल का समय लिया। जेमिमा रोड्रिग्स टीम इंडिया के लिए ४१ मैच खेल चुकी हैं। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने वनडे में अपने १,००० रन भी पूरे किए। जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए ३ टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें ३ अर्धशतक की मदद से २३५ रन बनाए हैं। इसके अलावा टी-२० में उन्होंने टीम इंडिया के लिए १०७ मैचों में २,२६७ रन बनाए हैं, जिसमें १२ अर्धशतक भी शामिल हैं।

अन्य समाचार