मुख्यपृष्ठग्लैमरटॉप एक्टर हुआ बेरोजगार

टॉप एक्टर हुआ बेरोजगार

सुनने में आ रहा है कि एक टॉप का एक्टर बेरोजगार हो गया और अब वह काम मांग रहा है। जी हां, ये हैं मशहूर अभिनेता करण पटेल। करण एक वक्त टीवी के टॉप एक्टर थे। पर आज उनके पास कोई काम नहीं है। करण ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जनरल इलेक्शन्स अब समाप्त हो चुके हैं। भारत ने टी२० वर्ल्ड कप जीत लिया है। दीपिका पादुकोण का क्यूटेस्ट बेबी बंप भी रिवील हो चुका है। नए मॉमी-डैडी को बहुत-बहुत बधाई…तो क्या अब हम काम पर वापस लौट सकते हैं? यदि कोई कास्ट कर रहा है तो प्लीज मुझे भी बताए।’

अन्य समाचार