मुख्यपृष्ठखेलटॉस हारने का रिकॉर्ड

टॉस हारने का रिकॉर्ड

वो कहते हैं कि बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा। अब वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ने वनडे में लगातार १२वीं बार टॉस गंवाया। उनसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम इस प्रारूप में लगातार १२ मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज है। बहरहाल, कल मैच शुरू होने के पूर्व अमरोहा के कलाकार जुहैब खान ने कप्तान रोहित शर्मा की ६ फीट लंबी वॉल पेंटिंग बनाकर प्रदर्शित की, जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी उठाते दिख रहे हैं।

अन्य समाचार