मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य में कुल १९,२६४ सिकल सेल मरीज! ... तो १,४६,४१० सिकल सेल...

राज्य में कुल १९,२६४ सिकल सेल मरीज! … तो १,४६,४१० सिकल सेल वाहक

सामना संवाददाता / मुंबई
सिकल सेल एक आनुवांशिक बीमारी है और माता-पिता से बच्चों में पैâलती है, इसलिए समय पर खून की जांच कराना बहुत जरूरी है। प्रदेश में ११ से १७ दिसंबर तक सिकल सेल रोग जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा हैंं। तथा वर्तमान में प्रदेश में कुल १९,२६४ सिकल सेल रोगी तथा १,४६,४१० सिकल सेल वाहक पाए गए हैं अत: प्रदेश के अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक किया जाए, इसके लिए नागरिकों से नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सिकल सेल रक्त परीक्षण कराने की अपील की गई है।
राज्य में सिकल सेल नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष २००८ से २१ जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें ठाणे, नासिक, नंदुरबार, अमरावती, गोंदिया, गढ़चिरौली, पालघर, नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, यवतमाल, धुले, जलगांव, बुलढाणा, नांदेड़, वाशिम, अकोला, छत्रपति संभाजी नगर, रायगड और हिंगोली जिले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दो वर्षों (२०२३-२५) ​​में ६२.९ लाख लोगों की सिकल सेल जांच का लक्ष्य रखा है, जिनमें से ४९.१८ लाख (७८.१८ प्रतिशत) लोगों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाकी लोगों का सिकल सेल परीक्षण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

अन्य समाचार