मुख्यपृष्ठग्लैमर`मक्कार' के लिए मुश्किल रहा मंडे

`मक्कार’ के लिए मुश्किल रहा मंडे

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर निर्देशक लव रंजन की हालिया रिलीज फिल्म `तू झूठी, मैं मक्कार’ को रिलीज हुए छह दिन पूरे हो चुके हैं। इन छह दिनों में फिल्म ने ठीक-ठाक रकम बॉक्स ऑफिस से हासिल करते हुए ७५ करोड़ रुपए की आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का पहला सोमवार जरूर थोड़ा ढीला बीता। मगर फिर भी ये संतोषजनक था। बता दें कि यह फिल्म ८ मार्च को सिनेमाघर पहुंची थी। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म `तू झूठी, मैं मक्कार’ ने बीते दिन ६.०५ करोड़ रुपए की कमाई दर्ज करवाई। सोमवार की वजह से फिल्म पहली दफा डबल डिजिट में कमाई दर्ज नहीं करवा सकी है। मगर होली की वजह से ५ दिन के लंबे फेस्टिव मूड को पूरा करने के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट जायज थी। अत: ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि `झूठी’ और ‘मक्कार’ के लिए मंडे बेहद मुश्किल में बीता है।

अन्य समाचार