मुख्यपृष्ठनए समाचारविकास के लिए तरस रहे जम्मू के पर्यटन स्थल! ... शिवसेना ने...

विकास के लिए तरस रहे जम्मू के पर्यटन स्थल! … शिवसेना ने प्रधानमंत्री से की राज्य का दर्जा बहाली की मांग

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने कश्मीर में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर‌ जैड मोड़ सुरंग और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल सेवा जैसे विकास कार्यों का पुरजोर स्वागत किया है। शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू संभाग के पर्यटन स्थलों के विकास व अर्थव्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाने तथा जम्मू को राज्य का दर्जा बहाली की मांग की है।
प्रदेश इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि कश्मीर तक रेल का पहुंचना व जैड मोड़ सुरंग जैसे विकास कार्यों से कश्मीर के पर्यटन व्यवसाय व‌ अर्थव्यवस्था को पंख लगने तय हैं, ये स्वागत योग्य कदम है। हालांकि, कश्मीर के साथ जम्मू संभाग के पर्यटन स्थलों के विकास व अर्थव्यवस्था को गति देने को लेकर भी उपयुक्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त से परे होता जा रहा है।
साहनी ने कहा कि जम्मू जिले में सुचेतगढ़, झज्जर कोटली, कठुआ के बनी, बसोहली, माता बाला सुंदरी तथा ऊधमपुर में पंचैरी, बसंतगढ़, सुद्धमहादेव, मानतलाई, सांबा के बाबा चमलियाल, रामबन में बगलिहार, चंद्रकोट, नत्थाटाप, गूल समेत किश्तवाड़, रियासी, पुंछ, राजौरी, डोडा आदि तमाम जिलों के पर्यटन स्थलों समेत परमंडल, सकुराला माता, झिड़ी, कौल कंडोली, देवा माई शिवखोड़ी आदि धार्मिक स्थलों को विकसित व सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए। साहनी ने भाजपा को जम्मू को `टू भी गरांटिड’ लेने जैसी भूल नहीं दोहराने की चेतावनी दी है। साहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोहड़ी व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जम्मू-कश्मीर को राज्य दर्जा बहाली का तोहफा देने की मांग की हैं। इस मौके पर विकास बख्शी, संजीव कोहली भी उपस्थित रहे।

अन्य समाचार