सामना संवाददाता / नई मुंबई
वाशी सेक्टर-28 स्थित तिलक कॉलेज एंड वाशी यातायात पुलिस की ओर से तिलक कॉलेज के छात्रों ने वाशी यातायात पुलिस चौकी पर ट्रॉफिक नियमों का पालन कैसे करें और नियमों को कैसे लागू किया जाना चाहिए, इसके लिए जनजागृति अभियान किया गया।
इस अवसर पर यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश कदम, वाशी शाखा के अन्य कर्मचारी, तिलक कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों को समझने की हिदायत दी गई तथा आगे वाहन चालकों को बताया गया कि यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करना शुरू करें तो दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या कम हो जाएगी और भविष्य में दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।