मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रेन फुल, हवाई किराया महंगा ... इस दिवाली में गांव जाना होगा...

ट्रेन फुल, हवाई किराया महंगा … इस दिवाली में गांव जाना होगा मुश्किल

अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के समय यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बीते सालों में यात्रियों के पास वेटिंग टिकट के साथ आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने का विकल्प था, लेकिन हाल ही में रेलवे के नियम में बदलाव के बाद यह विकल्प भी खत्म हो गया है। त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनें अब बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं और यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय ‘रिग्रेट’ देखने को मिल रहा है। वहीं हवाई यात्रा महंगी होने से जो यात्री प्लेन से जाना पसंद करते थे अब वो भी ट्रेनों की टिकट के लिए भागदौड़ करने लगे हैं।
वेटिंग टिकट के साथ यात्रा बंद
बता दें कि हाल ही में रेलवे ने वेटिंग टिकट लेकर रिजर्वेशन कोच में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बदलाव के कारण जो यात्री वेटिंग टिकट से स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं उन्हें आरपीएफ द्वारा जनरल कोच में भेजा जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर उन लोगों को जो लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं।
हवाई यात्रा भी इस बार बजट से बाहर होती जा रही है। दीवाली के समय यानी २८ अक्टूबर के आसपास उत्तर भारत के लिए हवाई किराया १३ हजार रुपए से ज्यादा हो गया है। इस बढ़े हुए किराए के कारण कई लोग हवाई यात्रा का विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं। और जिन्हें अर्जेंट है वे ट्रेन के टिकट के लिए दलालों का सहारा ले रहे हैं।

स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं मिलती टिकट
यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली नजदीक आने के साथ रेलवे ने मुंबई से कुछ विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उनमें भी जल्दी ही सीटें फुल हो जाएंगी। कई बताते हैं कि दिवाली के समय ट्रेन रिजर्वेशन शुरू होने के कुछ सेकंड में सीटें फुल हो जाती हैं। यही वजह है कि दिवाली नजदीक आते ही यात्री किसी भी तरह से घर पहुंचने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश शुरू कर देते हैं, जिनमें बस सेवा और निजी वाहनों का इस्तेमाल शामिल है। टिकट दलाल इसी मौके का फायदा उठाते हैं।

अन्य समाचार