सामना संवाददाता / मुंबई
गद्दार ‘मिंधे’ द्वारा शिवसेना का नाम और चिह्न चुराने के बाद से ही निष्ठावान शिवसैनिकों सहित आम जनता में भारी नाराजगी है। आज रविवार ५ मार्च को रत्नागिरी स्थित खेड में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की सार्वजनिक सभा होनेवाली है। सभा में वे गद्दार ‘मिंधे’ गुट की बखिया उधेड़ेंगे, वहीं कमलाबाई की राजनीति का पर्दाफाश होगा, इसलिए महाराष्ट्र के साथ ही पूरे देश का ध्यान इस सभा पर केंद्रित है।
यह जनसभा शाम ५ बजे खेड स्थित गोलीबार मैदान में होगी। ‘मिंधे’ द्वारा नाम और चुनाव चिह्न चुराने के बाद ‘अब फैसला जनता की अदालत में होगा’ ऐसी घोषणा शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने की थी, वहीं कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया था। इसके अलावा, ‘चुनाव आयोग’ नहीं, बल्कि ‘चूना लगानेवाला आयोग’ है ऐसा तंज भी उन्होंने कसा था। इन सभी मुद्दों पर हो रही सभा में उद्धव ठाकरे किन शब्दों में ‘मिंधे’ और कमलाबाई का जिक्र करते हैं, कार्यकर्ताओं को क्या संदेश देते हैं? इसकी उत्सुकता लोगों में हैं।
सभा में शिवसेना नेता अनंत गीते, विधायक भास्कर जाधव, सचिव व सांसद विनायक राऊत, मिलिंद नार्वेकर, सांसद अरविंद सावंत, उपनेता विधायक राजन साल्वी, पूर्व पालक मंत्री रवींद्र वायकर, एड. अनिल परब, जिला संपर्कप्रमुख सुधीर मोरे, जिला प्रमुख सचिन कदम, विलास चालके आदि मौजूद रहेंगे। ‘शिवगर्जन्
खेड में भगवा तूफान
-शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के चुनाव चिह्न और नाम की चोरी करने के बाद से ही शिवसेना के हर कार्यक्रम में निष्ठावान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, इसलिए यह तय है कि आगामी चुनाव में शिवसेना को वोट मिलना निश्चित है। शुक्रवार को कसबा उपचुनाव में महाविकास आघाड़ी की जीत ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि इस सभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी। सभा स्थल सहित गांव में लहरा रहे झंडों से पूरा गांव भगवा हो गया है। ाा’!