मुख्यपृष्ठनए समाचारकर्तव्यनिष्ठ थानेदार का तबादला, कल्याणकरों में रोष

कर्तव्यनिष्ठ थानेदार का तबादला, कल्याणकरों में रोष

कल्याण: कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने वाले और गुंडे-मवालियों पर सख्ती दिखाने वाले एक कर्तव्यनिष्ठ थानेदार के तबादले से स्थानीय नागरिकों में नाराजगी फैल गई है। लोगों का कहना है कि एक ईमानदार अधिकारी को अचानक हटाए जाने से कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

सोमवार, 3 फरवरी को पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने कोलसेवाड़ी थाने के थानेदार अशोक कदम का तबादला नियंत्रण कक्ष में कर दिया। इस फैसले के बाद कल्याण के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीसीपी कार्यालय पहुंचा और डीसीपी अतुल झेंडे से मुलाकात कर तबादले पर आपत्ति जताई।

शिष्टमंडल ने डीसीपी से मांग की कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानेदार अशोक कदम को वापस कोलसेवाड़ी थाने में नियुक्त किया जाए। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद तिवारी ने कहा कि कदम ने निर्भया कांड समेत कई मामलों में बेहतरीन कार्य किया था और गुंडा तत्वों पर कार्रवाई कर क्षेत्र में कानून का राज स्थापित किया था।

डीसीपी अतुल झेंडे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। वहीं, नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के भीतर इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे ठाणे पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर तबादला रद्द करने की मांग करेंगे।

अन्य समाचार