मुख्यपृष्ठविश्वदगाबाज ड्रैगन ... अरुणाचल में  भारत को दे रहा टेंशन! ... तवांग...

दगाबाज ड्रैगन … अरुणाचल में  भारत को दे रहा टेंशन! … तवांग से १०० किमी दूर एयरबेस अपग्रेड कर रहा चीन

-सैटेलाइट तस्वीर में दिया दिखाई
एजेंसी / बीजिंग
चीन एक बार फिर भारत से सटी सीमा के करीब इंप्रâास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है। चीन ने इस काम के लिए अबकी बार अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा को चुना है। हाल की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन तवांग से सिर्फ १०० किलोमीटर दूर स्थित लहुंजे एयरबेस को विकसित कर रहा है। इसमें नए शेल्टर, हैंगर और एप्रन को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। अपग्रेड करने के बाद यहां से भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भी ऑपरेट किया जा सकेगा, जिससे चीनी सेना भारतीय सीमा के करीब बड़े हथियारों को जल्दी तैनात कर सकेगी।
ओपन सोर्स इंटेलीजेंस के ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई तस्वीर के अनुसार, लहुंजे एयरबेस तवांग से सिर्फ १०० किमी दूर है। चीनी मिलिट्री इस एयरबेस को तेजी से विकसित कर रही है। सैटेलाइट तस्वीर के अनुसार, लहुंजे एयरबेस पर नए शेल्टर, हैंगर और एप्रन को बड़ा बनाया जा रहा है।
चीन की मंशा क्या है
चीन इस एयरबेस का इस्तेमाल भारत के साथ भविष्य में होनेवाले किसी भी युद्ध के समय कर सकता है। एयरबेस को अपग्रेड करने से यहां से कई तरह के लड़ाकू विमानों, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और ड्रोन को आसानी से ऑपरेट किया जा सकेगा। इसके अलावा इस एयरबेस को सैनिकों, फील्ड मेडिकल हॉस्पिटल और हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सीमा के नजदीक की चाल जानें
पिछले कुछ वर्षों में चीन द्वारा तिब्बत और शिनजियांग में कई हवाई अड्डों और हेलिपैड्स का निर्माण और अपग्रेड किया गया है। ये मौजूदा एयरबेसों का अपग्रेडेशन और नए निर्माण चीन की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की महत्वकांक्षा को प्रदर्शित करते हैं। अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा से सटा इलाका ऊबड़-खाबड़ है, जहां ऊंचे पहाड़ और गहरी घाटियां वाहनों के परिवहन में रुकावट डालती हैं। यही कारण है कि चीन संघर्ष की स्थिति में भारत पर बढ़त बनाने और आक्रामक कार्रवाई के लिए तेजी से हवाई अड्डों का विस्तार कर रहा है।

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार