सामना संवाददाता / मुंबई
वॉकर्स क्लब आरे, गोरेगांव ईस्ट द्वारा वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सभी मेंबर्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया। न्यूजीलैंड हॉस्टल के परिसर में बड़ी संख्या में वृक्ष लगाए गए तथा इन वृक्षों का पूरे साल देखभाल एवं संवर्धन किया जा सके, इसकी व्यवस्था भी की गई है। इस समारोह के संयोजक शशि बोरा एवं किरण पटेल एवं उनकी टीम थी।
कार्यक्रम में क्लब के सीनियर मेंबर रसिकभाई दोशी, डाॅ. के सी मेहता, नयनभाई पारीक, विष्णुकुमार मुरारका, कोषाध्यक्ष नवलगढ़िया, डाॅ. दीनदयाल मुरारका, प्रो. विद्या नाईक, अरविंद बाजे, हीराभाई पटेल, मणिभाई, वाघमारे एवं अन्य सीनियर सदस्यों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।