मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा को जबरदस्त झटका : एआईएडीएमके ने तोड़ा एनडीए से नाता! सहयोगी...

भाजपा को जबरदस्त झटका : एआईएडीएमके ने तोड़ा एनडीए से नाता! सहयोगी दल को नुकसान पहुंचाने का लगा आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
दक्षिण भारत के राज्यों में भाजपा की हालत पतली होती जा रही है। कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार का घाव भरने से पहले ही अब तमिलनाडु में भी भाजपा को गहरा झटका लगा है। तमिलनाडु की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए से अपने वर्षों पुराने रिश्ते को तोड़ने का एलान किया है। दक्षिण के एकमात्र कर्नाटक राज्य में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा को यह दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है। जब उसके सबसे भरोसेमंद साथी ने उसका साथ छोड़ा है। पार्टी के इस पैâसले के बाद चेन्नई में पार्टी दफ्तर के बाहर एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
सोमवार को तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने एनडीए और भाजपा से सभी रिश्ते तोड़ने की अधिकृत घोषणा की है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि हमारे साथ रहकर भाजपा ने हमारी पार्टी में ही फूट डालकर तोड़ने का काम किया है। भाजपा ने अपने सहयोगी दल को ही नुकसान पहुंचाने की साजिश की है। एआईएडीएमके मुख्यालय में पार्टी प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विचार-विमर्श के बाद पत्रकारों के समक्ष एनडीए से अलग होने की घोषणा की गई। पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता केपी मुनुसामी ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से एनडीए से अलग होने और अगले साल के चुनावों में समान विचारधारावाले दलों के गठबंधन का नेतृत्व करने का संकल्प लिया है।
कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाई खुशी
एआईएडीएमके ने भाजपा पर पार्टी में फूट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का स्थानीय नेतृत्व पिछले एक साल से हमारे सदस्यों, महासचिवों और कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक टिप्पणियां कर रहा है। दल को नुकसान पहुंचा रहा है इसलिए बैठक में भाजपा और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ने का पैâसला किया गया है।
इसलिए एआईएडीएमके हुई अलग
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने दिवंगत द्रविड़ नेता सीएन अन्नादुरई व जयललिता पर अनावश्यक टिप्पणी की थी। इससे एआईएडीएमके नेता नाराज थे। इस संबंध में एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक की। इस बैठक में भाजपा और एनडीए से नाता तोड़ने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
‘इंडिया’ में आ सकती है एआईएडीएमके
जहां एक ओर लगभग सभी राजनीतिक दल २०२४ के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने में जुटे हैं। ऐसे में एआईएडीएमके ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है। अब यह पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे