मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई-गोवा वंदे भारत का आज से शुरू हो रहा है परीक्षण!

मुंबई-गोवा वंदे भारत का आज से शुरू हो रहा है परीक्षण!

• वहीं गोवा-मुंबई तेजस हुई पस्त
• एसी बंद होने से परेशान हुए यात्री
अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
जहां एक तरफ रेलवे अपनी रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने व वंदे भारत ट्रेन चलाने के नाम पर मीडिया के जरिए वाहवाही लूट रही है, वहीं पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों की स्थिति भी दयनीय ही है। मुंबई और गोवा के बीच बहु प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण १६ मई को हुआ। यह नई एक्सप्रेस सेवा जहां मुंबई में शुरू की जानेवाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है, वहीं उस मार्ग पर चल रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की एसी में खराबी होने के कारण स्थिति खराब रही।
मुंबई में चौथी वंदे भारत
मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर को जोड़नेवाले वेस्टर्न रेलवे मार्ग पर शहर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई थी। उसके बाद मध्य रेलवे ने मुंबई-शिर्डाr और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की। एक बार चालू होने के बाद ट्रेन यात्रा के समय को काफी कम कर देगी और यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ने की उम्मीद है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण चल रहा है कि सेवा के आधिकारिक रूप से शुरू करने से पहले सभी आवश्यक जांच और परीक्षण किए गए हैं।’ हालांकि, सेवा शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन मुंबई-गोवा रूट के यात्री दोनों जगहों को जोड़नेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सरकार वंदे भारत के लिए देशभर में तैयारी कर रही है। आज जिस रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन की टेस्टिंग हो रही थी, उस रूट पर तेजस में यात्रा कर रहे यात्री अचानक एसी बंद होने के कारण परेशान हो गए। यात्रियों में कई उम्रदराज यात्री भी थे, जिन्हें एसी के बंद होने के कारण ज्यादा परेशानी हुई।

अन्य समाचार