मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि...

वाराणसी में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

उमेश गुप्ता / वाराणसी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के पांच जवानों के आत्मा की शांति के लिए जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में लहुराबीर आज़ाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया गया। इस दौरान कैंडिल जलाकर उनकी आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना सभा किया गया। इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुखद है।मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हैं व घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं। एक महीने के कई आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से। इस दुख की घड़ी में हम सब मजबूती से सैनिक और उनके परिवारो के साथ खड़े हैं। बाबा विश्वनाथ जी वीर सपूतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश ओझा, मयंक चौबे, विश्वनाथ कुंवर, राकेश पाठक, हाजी इस्लाम, प्रिंस राय खगोलन, तुफैल अंसारी, बेलाल अहमद, रोहित दुबे, अनुभव राय, चंचल शर्मा,अब्दुल हमीद डोडे, आशिष गुप्ता छांगुर, दीपक गौड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य समाचार