मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवतीर्थ पर शिवसेनाप्रमुख को आदरांजलि ...राज्यभर के युवाओं और बुजुर्गों का स्मृति...

शिवतीर्थ पर शिवसेनाप्रमुख को आदरांजलि …राज्यभर के युवाओं और बुजुर्गों का स्मृति स्थल पर उमड़ा सैलाब

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती निमित्त दादर के शिवतीर्थ पर मुंबई समेत राज्यभर से शिवसैनिक और शिवसेनाप्रेमियों ने पहुंचकर उनको आदरांजलि अर्पित की। शिवसेना नेता, पदाधिकारी, सर्वदलीय कार्यकर्ताओं समेत युवा और बुजुर्ग भी सुबह से ही आदरांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। स्मृतिस्थल पर अखंड ज्योति के साक्ष्य से चंपा और गुलाब के फूलों के साथ ही पुष्पहार अर्पित कर बालासाहेब का आशीर्वाद लिया।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे मतलब शिवसैनिकों के आराध्य हैं! इसलिए उनके शिवतीर्थ पर स्थित स्मृतिस्थल यानी शिवसैनिकों के लिए शक्तिस्थल बन गया है। साहेब ने मुंबई-महाराष्ट्र में मराठी माणुसों को स्वाभिमान और शान से जीने का मंत्र दिया। शिवसेनाप्रमुख ने देव, देश और धर्म के लिए समर्पण करनेवाली पीढ़ियों को पैदा किया। लाखों, करोड़ों लोगों में अन्याय के खिलाफ लड़ने की अलख जगाई। ऐसे तेजस्वी और प्रतिभाशाली नेता को आदरांजलि देने के लिए न केवल मुंबई, बल्कि महाराष्ट्र के कोने-कोने से हजारों शिवसेना प्रेमी पहुंचे थे। इस दौरान शिवसेना नेता दिवाकर रावते, सांसद अनिल देसाई, विधायक महेश सावंत, अजय चौधरी, वैâलाश पाटील, पूर्व विधायक विनोद घोसालकर, दगडू सकपाल, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, उपनेता दत्ता दलवी, नितीन बानगुडे-पाटील, उपनेता सुषमा अंधारे, पूर्व नगरसेविका उर्मिला पांचाल, शाखाप्रमुख मिनार नाटलकर, संदीप चिवटे, शिव आरोग्य सेना के जीतेंद्र सकपाल समेत शिवसेना के अंगीकृत संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मनपा ने शक्तिस्थल पर आकर्षक पुष्प सजावट किया था। मनपा की ओर से भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर छोटे बच्चों, दिव्यांगों, बुजुर्गों समेत राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक, कला समेत विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों ने बालासाहेब को आदरांजलि दी।

अन्य समाचार

भीड़