मुख्यपृष्ठनए समाचारतिरंगे का रहा था अपमान...शराब पीकर तिरंगा फहराने जा रहे प्रधानाध्यापक का...

तिरंगे का रहा था अपमान…शराब पीकर तिरंगा फहराने जा रहे प्रधानाध्यापक का नशा उतारने पहुंच गई पुलिस

अनिल मिश्र / पटना

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर कथित तौर पर नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी के सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने मीनापुर विधायक मुन्ना यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया। रामपुरहारी थाने के प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया किशिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूल पहुंचे हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ में भी पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद विभागीय कार्रवाई होने के बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब हो कि बिहार में 2016से पूरे प्रदेश में शराबबंदी है। उसके बावजूद राज्य में प्रतिदिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाने की सूचना मिलती रही है।

अन्य समाचार