आईपीएल २०२४ की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर है। ३६० डिग्री बैटर कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल २०२४ में अपने अभियान की शुरुआत २४ मार्च को पिछले साल के उपविजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी। सूर्यकुमार यादव इस मैच में शायद ही खेलें। भारत के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव टखने की सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी एनसीए में रिहैब चोट से उबरने की प्रक्रिया के दौर से गुजर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में नंबर-१ टी २० बल्लेबाज हैं। जानकारी के अनुसार, सूर्यकुमार का रिहैबिलिटेशन सही रास्ते पर है और वह निश्चित रूप से आईपीएल के आगामी सत्र में वापसी करेंगे। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि एनसीए की ‘स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम’ गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद २७ मार्च के खिलाफ उन्हें खेलने के लिए मंजूरी देगी या नहीं।