सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंदू समुदाय के विरुद्ध हिंसा में बदल गया है। हिंदुओेंं के कई मंदिरों, घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। अनगिनत हिंदू बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुस्लिमों के हाथों मारे जा चुके हैं। कट्टरपंथियों की हिंदुओं के प्रति बर्बरता और घृणा को दिखाता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है। कट्टरपंथी, खतना जांच कर हिंदुओं को मार रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर आफत आ गई है। हिंदुओं के घरों पर भीड़ हमला कर जला रही है। हिंदू अपनी जान बचाने को भाग और छिप रहे हैं। उन्हें बचाने के लिए कोई व्यवस्थाएं काम नहीं कर रहीं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार चरम पर है और देश की मोदी सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। हमेशा खुद जो हिंदुओं का रक्षक बतानेवाली मोदी सरकार का इस तरह मौन रहना कई सवाल खड़े कर रहा है। बांग्लादेश में अब कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। जिसे लेकर भारत को सतर्क होने की जरूरत महसूस की गई है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत मे हिंदूवादी संगठन चिंतित हैं। ऐसे में हिंदुस्थान का पड़ोसी मुल्क कहीं सीरिया तो नहीं बन रहा है, ऐसी चिंता जताई जा रही है।
हिंदुओं की मौत पर मनाया जा रहा है जश्न
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी हैं। हिंदुओं पर हमले का एक रोंगटे खडे कर देनेवाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्लिम कट्टरपंथी जमीन पर पड़े एक मृत व्यक्ति को घेरकर खड़े हैं। मृतक के सिर के नीचे खून बह रहा है और उसके हाथ हथकड़ी से बंधे हुए हैं। उसके चारों ओर कई लोग जमा हैं। एक आदमी एक छड़ी की मदद से मृतक व्यक्ति को नंगा कर देता है और उसके गुप्तांग की जांच करता है कि क्या इसका खतना हुआ था। इस लाश के चारों तरफ खड़े लोग ‘हिंदू, हिंदू चिल्लाते हैं और हंसते हैं। मानो वे हिंदुओं की मौत का जश्न मना रहे हों।
हमें लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाना है
बांग्लादेश में जेल से रिहा होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख विपक्षी पार्टी `बीएनपी’ की चेयरपर्सन खालिदा जिया (७९) की पहली तस्वीर सामने आई है। रिहाई के बाद अपने पहले बयान में उन्होंने कहा, `हमें लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाना है। हमें इस फासीवादी सरकार से आजादी मिली है, अब हमें एक नए बांग्लादेश का निर्माण करना है जहां छात्र और युवा हमारी उम्मीद होंगे। मुझे अब रिहा कर दिया गया है। मैं उन बहादुर लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने असंभव को संभव बनाने के लिए ‘करो या मरो’ का संघर्ष किया।’
शेख हसीना के बेटे ने जताई चिंता
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने कहा कि वहां हिंदुओं को बचाने वाला अभी कोई नहीं है। हिंदुओं को आगे भी टारगेट किया जाएगा। बांग्लादेश का हाल सीरिया जैसा हो गया है। बांग्लादेश में अवामी लीग के लोग टारगेट पर हैं, वो बिल्कुल महफूज नहीं हैं। साजिब वाजेद ने कहा है कि तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि बगावत के दौरान शेख हसीना की हत्या की साजिश भी रची गई थी। उन्होंने ये भी बताया है कि शेख हसीना का आगे का क्या प्लान है और बांग्लादेश का भविष्य क्या हो सकता है।