– माइक्रोसॉफ्ट ने कहा,`हम कुछ नहीं कर सकते’
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पिछले दिनों हुए माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण दुनियाभर में हाहाकार मच गया था। करोड़ों लैपटॉप्स ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे एयरपोर्ट, सर्विस प्रोवाइडर्स, टेलीकॉम इंडस्ट्री, मीडिया इंडस्ट्री और शेयर बाजार समेत दुनियाभर के व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए थे। हालात ये बन गए थे कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास देना पड़ गया था। अब माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि क्राउडस्ट्राइक जैसे आउटेज भविष्य में फिर से हो सकते हैं और कंपनी उन्हें फिर से होने से नहीं रोक सकती। करोड़ों कंप्यूटर्स किसी भी समय बंद हो सकते हैं। इसके कारण के बारे में बात करते हुए कंपनी ने यह भी कहा कि यूरोपीय आयोग का नियम जो थर्ड पार्टी के वेंडर्स को ओएस तक फुल कर्नेल एक्सेस प्राप्त करने की अनुमति देता है, इसका संभावित कारण है।
इस बीच दुनियाभर के विशेषज्ञों ने इस महत्वपूर्ण प्रभाव के बारे में चिंता जताई है। क्राउडस्ट्राइक ने उन वेबसाइट्स की एक लिस्ट भी जारी की है, जो अगले कुछ दिनों तक प्रभावित पीसी यूजर्स और ग्राहकों से संपर्क करने के लिए कंपनी के नाम का उपयोग कर सकती हैं। ये हैकर्स आपके विंडोज पीसी की ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ समस्या से निपटने में आपकी मदद करने का दावा करेंगे और सिस्टम को सही तरीके से चलाने के लिए जरूरी समाधान भी देंगे। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण विंडोज पर चलने वाले दुनियाभर में सैकड़ों लैपटॉप और कंप्यूटर्स में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर दिखाई देने लगा था और इसी कारण सिस्टम अचानक बंद हो गए थे और बार-बार रीस्टार्ट होने लगे थे। क्राउडस्ट्राइक `फाल्कन सेंसर’ अपडेट के कारण हुए माइक्रोसॉफ्ट आउटटेज ने दुनियाभर में एयरलाइंस बैंक्स, शेयर बाजार और अन्य व्यवसायों को बुरी तरह से प्रभावित किया। कई संस्थानों में काम घंटों ठप रहा।