मुख्यपृष्ठनए समाचारलगातार भेड़ियों के हमले से परेशान ग्रामीणों का विश्वास बुल्डोजर सरकार से...

लगातार भेड़ियों के हमले से परेशान ग्रामीणों का विश्वास बुल्डोजर सरकार से उठ रहा!

योगी ने खुद संभाली है कमान

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के हमलों से निपटने की कमान अपने हाथ में लेने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भेड़ियों के हमलों में न सिर्फ नाकाम हुए हैं बल्कि अभी तक कोई भेड़िया पकड़ में भी नहीं आया। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। बहराइच में अभी भी भेड़ियों का आतंक जारी है। शुक्रवार को भेड़िये ने एक बुजुर्ग और उसके तीन वर्षीय पोते पर हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली दोहात के ग्राम पंचायत यादवपुर के मजरा लोधनपुरवा में भेड़िये ने कृपाराम (60) व उनके पोते सत्यम (03) पर हमला कर भेड़िये ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बृहस्पतिवार की रात को भी इसी गांव में एक बच्चा घायल हुआ था। वन विभाग के उच्च अधिकारियों व प्रशासन से इस संदर्भ में जब कोई अपडेट मांगा जाता है तो वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार बहराइच की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदमखोर हो चुके भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का निर्देश पहले ही दे दिए हैं। बहराइच के बाद सीतापुर व लखीमपुर में भी भेड़िये के हमले की सूचना सामने आई है, वहीं अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जनपद में भी भेड़िये के हमले की जानकारी मिली है।

हरदोई में भेड़ियों ने दो बच्चों व एक मवेशी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। भेड़िये के हमले से दहशत में आए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कोई भी मदद न मिलने पर ग्रामीणों द्वारा खुद ही भेड़िये की तलाश शुरू कर दी गई है। सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में भेड़िये के कारण दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। रामपुर गांव में किसी जंगली जानवर के हमले से दो सगे भाई और एक मवेशी घायल हो गए हैं। ग्रामीण, दो भाइयों व एक मवेशी के घायल होने के पीछे भेड़िये का हमला बता रहे हैं।

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने के बाद जिलाधिकारी ने वन विभाग से संपर्क करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सूचना के बाद भी ना ही वन विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा और ना ही वन विभाग के किसी अधिकारी ने ग्रामीणों से संपर्क किया। जिला प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने भेड़िया या जंगली जानवर से निजात पाने के लिए हाथों में डंडा लेकर कांबिंग शुरू कर दी है।

अन्य समाचार