फिल्म ‘पीपली लाइव’ का गाना ‘सखी सैंया तो खूबय कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है…’ खूब बजा था। यह गीत बढ़ती हुई महंगाई पर एक तंज था, लेकिन महंगाई है कि सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाए बढ़ती ही चली जा रही है। बढ़ती महंगाई से आज देश का हर नागरिक भले ही परेशान हो, लेकिन महंगाई है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में काजोल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट लिखा, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। काजोल ने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपना बिजली का बिल देखा और मुझे लग रहा है कि ये सिर्फ बिजली का नहीं, बल्कि सूरज की रोशनी, डिवाइन लाइट और टनल के आखिर में जलने वाली लाइट का भी बिल है।’ अब यह बात सोचने वाली बात है कि लग्जीरियस लाइफ जीनेवाली काजोल जब महंगाई से इतनी परेशान हैं तो महंगाई के बोझ तले दबे गरीबों का क्या हाल होता होगा?